लखीमपुर खीरी : विद्युत उपकेंद्र में ट्रांसफार्मर से तेल चोरी, दो जगहों से चोरों ने निकाला तेल

ईसानगर, लखीमपुर खीरी। ईसानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार देर रात चोरों ने बेलतूआ फीडर से जुड़े दो थ्री फेज ट्रांसफार्मरों को निशाना बनाकर उनमें भरा कीमती तेल चुरा लिया। इस घटना से क्षेत्र के किसानों में डर का माहौल बन गया है, क्योंकि ये ट्रांसफार्मर खेतों में ट्यूबवेलों के संचालन के लिए लगाए गए थे। बिजली विभाग को इस चोरी में एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

दो अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 33/11 केवी सब स्टेशन बेलतूआ फीडर से जुड़े राजीव अवस्थी पुत्र बाला प्रसाद अवस्थी (पूर्व विधायक, भाजपा धौरहरा) के खेत में लगे ट्रांसफार्मर को चोरों ने तोड़फोड़ कर उसका तेल निकाल लिया। इस चोरी से लगभग 50,000 रुपये से अधिक की क्षति हुई है।
इसी रात, दीपू सिंह पुत्र प्रदीप कुमार सिंह, निवासी मुड़ी के खेत में लगे एक अन्य थ्री फेज ट्रांसफार्मर को भी चोरों ने निशाना बनाया और वहां से भी लगभग 50,000 रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाया।

लोगों में आक्रोश, पुलिस से की शिकायत

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में रोष फैल गया। उन्होंने ईसानगर पुलिस से मामले की शिकायत की। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र गंगवार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।

दिलचस्प बात यह है कि इस घटना के एक दिन पहले ही विद्युत उपकेंद्र खमरिया पंडित बेलतूआ के जेई रवि कुमार द्वारा एक सूचना जारी की गई थी, जिसमें बताया गया था कि 28 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता 5 MVA से बढ़ाकर 10 MVA की जानी थी।
ग्रामीणों का मानना है कि इसी सूचना का फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया हो सकता है। लोगों को आशंका है कि यह एक सुनियोजित साजिश हो सकती है जिसमें किसी अंदरूनी व्यक्ति की भूमिका भी हो सकती है।

मामले पर जानकारी देने के दौरान जेई रवि कुमार ने बताया कि उन्हें अभी सूचना मिली है और वे मौके पर जाकर जांच कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे