प्रयागराज : ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने जाम किया चक्का

प्रयागराज। नैनी थाना अंतर्गत मंगलवार को तालाब के पास बड़ा हादसा हो गया। डिवाइडेड से टकराकर एक ट्रैक्टर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई।

घटना से आक्रोशित लोगों ने रीवा राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जिसके बाद नैनी थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर किसी तरीके से आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर चक्का जाम समाप्त हुआ। शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया।

मृतक भडरा गांव निवासी जीत लाल उर्फ गोरेलाल (28) पुत्र फूलचंद है। ट्रैक्टर चलाता था। ट्रैक्टर पलटने से मौके पर मौत हो गई थी। मृतक गोरेलाल को एक लड़का और एक लड़की है। पत्नी का नाम अंजली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे