
वाराणसी। दशाश्वमेध घाट पर सोमवार रात एक युवक के साथ धार्मिक आधार पर मारपीट का मामला सामने आया है। 18 वर्षीय मोहम्मद रेहान, जो चौरहट पुरानी बस्ती का निवासी है, को कुछ युवकों ने नाम और धर्म पूछकर बेरहमी से पीटा। घटना का पूरा सिलसिला तब शुरू हुआ जब रेहान गंगा आरती के बाद घाट पर बैठा था और कुछ हमलावरों ने उसका नाम पूछा।
जैसे ही रेहान ने अपना नाम “मोहम्मद रेहान” बताया, हमलावरों ने उसके धर्म पर सवाल उठाना शुरू कर दिया और आक्रामक रूप से लात-घूंसों से उस पर हमला कर दिया। हमलावरों की संख्या 8-10 थी, और उनके हाथों में लोहे की रॉड, लाठी और डंडे थे। उन्होंने उसे घाट से खींचते हुए गंगा सेवा निधि के कार्यालय में ले जाकर बंधक बना लिया और वहाँ दो घंटे तक उसकी बेरहमी से पिटाई की।
पिटाई इतनी गंभीर थी कि रेहान बार-बार बेहोश हो जाता था, लेकिन जब भी वह होश में आता, हमलावर उससे फिर से मुस्लिम कहलवाने को कहते हुए और अधिक पीटते थे। अंततः, बेहोशी की हालत में उसे कार्यालय से बाहर घाट की सीढ़ियों पर फेंक दिया गया और हमलावर मौके से फरार हो गए।
कुछ समय बाद होश में आने पर रेहान किसी तरह अपने घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। उसके शरीर पर गंभीर चोटें थीं, जिसके बाद परिजन उसे तुरंत दशाश्वमेध थाने ले गए। पुलिस को घटना की जानकारी देने के बाद रेहान को कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों की लिखित तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।