
भास्कर ब्यूरो
ठूठीबारी, महराजगंज। ग्रामसभा रामनगर में तालाब की भूमि पर वर्षों से चल रहे अवैध कब्जे को प्रशासन ने सोमवार को ध्वस्त कर दिया। रामनगर के दिवान टोला में गाटा संख्या 330 पर स्थित तालाब की भूमि पर मदरसा इस्लामिया अरबिया चिश्तिया फैजुर्रशुल मदरसा ने कई वर्षों से कब्जा जमा रखा था। राजस्व विभाग की बार-बार चेतावनी के बावजूद भी अतिक्रमण नही हटाया गया ।जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया।
सोमवार शाम भारी पुलिस बल के साथ राजस्व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। चिन्हांकन के बाद बुलडोजर की मदद से मदरसे के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान एसडीएम निचलौल शैलेंद्र कुमार, सीओ अनुज सिंह, ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा व हल्का लेखपाल मनीष पटेल सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब की भूमि पर कब्जे के कारण जल संरक्षण और पर्यावरण को नुकसान हो रहा था। एसडीएम शैलेन्द्र कुमार ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी सार्वजनिक संपत्तियों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।