गाजियाबाद : पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, दोनों अस्पताल में भर्ती

  • पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल
  • दोनों को कराया अस्पताल में भर्ती
  • चेन स्नेचिंग जैसी घटना को देते थे दोनों बदमाश अंजाम

गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन जोन कप्तान निमिष पाटिल के आदेश पर चलाए जा रहे बदमाशों के खिलाफ अभियान के अंतर्गत पुलिस की दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ का मामला सामने आया है। मुठभेड़ में दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कौशाम्बी पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, दो पीली धातू की चैन, दो सफेद धातू की चैन और घटना में इस्तेमाल एक बाइक भी बरामद की गई है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि कौशाम्बी पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष द्वारा टीम के साथ रूटीन चेकिंग में टीम बनाकर सैक्टर 2/5 की पुलिया पर इन्दिरापुरम की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

तभी इन्दिरापुरम की ओर से आ रही एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया गया। अचानक, उन्होंने बाइक को ब्रेक लगाकर मोड़कर नीचे कच्चे रास्ते से एलेवेटिड के नीचे यूपीगेट पुल की तरफ भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने बाइक का पीछा किया और उन्हें रोकने का प्रयास किया। बाइक आगे उबड़-खाबड़ रास्ते पर पत्थरों से टकराकर पिलर नं. आरएपी नं. 14 के पास फिसल गई और दोनों बदमाश पिलर की आड़ में भागकर छिप गए।

पुलिस द्वारा बुलंद आवाज में आत्म-समर्पण करने के लिए चेतावनी दी गई, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। दोनों बदमाशों ने एक ही स्वर में कहा, “पुलिस वाले हैं, गोली मार दो।” इसके बाद, पिलर की आड़ लेकर बदमाशों ने पुलिस पार्टी की तरफ जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के बायें पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरे बदमाश ने भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आए कि दोनों अभियुक्त मिलकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में जगह-जगह मोटरसाइकिल/स्कूटी बदल-बदल कर चैन और मोबाइल फोन लूट की घटनाएं कारित करते हैं। दोनों बदमाश श्यामा और रामा ने मिलकर 18 अप्रैल को शॉप्रिक्श मॉल के पास सुबह के समय कुत्ते को टहलाते हुए एक व्यक्ति से चैन छीनी थी, जो श्यामा से बरामद की गई।

यह वही चैन है। इसके अलावा, दोनों बदमाश दिनेश उर्फ राहुल उर्फ मोनू, पुत्र राजेश निवासी दौलतपुरा, गाजियाबाद के साथ मिलकर भी चैन और फोन छीनते हैं। कभी दोनों बदमाश आते हैं, कभी श्यामा और दिनेश आते हैं, या फिर कभी दिनेश और रामा आते हैं।

करीब 40 दिन पहले, श्यामा और दिनेश ने रात के समय सैक्टर 2 वैशाली से एक महिला से चैन छीनी थी, जो दिनेश के पास है। रामा ने बताया कि करीब ढाई महीने पहले सैक्टर एक बसुंधरा से एक सड़क पर चलते व्यक्ति से उन्होंने आई फोन छीना था। इसके अलावा, एक सैमसंग फोन 14 दिन पहले बसुंधरा रेड लाइट शराब की दुकान के पास से जा रही एक महिला से छीना गया था।

लगभग 40 दिन पहले इंदिरापुरम में एक मंदिर के पास से जा रही महिला से पर्स छीना गया था, जिसमें एक रेडमी कंपनी का फोन था। तीनों मोबाइल फोन अलग-अलग राह चलते व्यक्तियों को बेच दिए थे और वे मिले रुपये अपने निजी व्यय में खर्च कर दिए थे।

श्यामा और दिनेश ने करीब एक माह पूर्व रात के समय तिरंगा चौक, अभयखण्ड से एक व्यक्ति से चैन छीनी थी, जिसे उन्होंने राह चलते व्यक्ति को बेच दिया और रुपये आपस में बांटकर खर्च कर लिए। इसके अलावा, श्यामा ने बताया कि करीब 20 दिन पहले शाम के समय सैक्टर 16 बसुंधरा से एक व्यक्ति से चैन छीनी थी, जिसे उन्होंने राह चलते व्यक्ति को बेच दिया और मिले रुपये अपने निजी व्यय में खर्च कर लिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे