
शाहजहांपुर। चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अजीजगंज में पुरानी रंजिश को लेकर एक अपराधी शेरू ने 3 सगे भाइयों के गोली मार दी। जिसमें कमलेश, छन्नू और जीतेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल कमलेश को राजकीय मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान कमलेश की मौत हो गई।
बताया जा रहा लड़ाई किसी ओर व्यक्ति से चल रहा था तभी कमलेश बीच बचाव करने आ गया। इसी दौरान दबंग शेरू ने कमलेश के गोली मार दी। गोली लगने की सूचना पर 2 भाई बचाने पहुंचे तो उन्हें भी गोली मार दी। जिसके बाद घायलों को ई रिक्शा से राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। बताया जा रहा घटना के समय लोगों ने अपनी अपनी दुकानों के शटर गिरा लिया।

इस दौरान एक पिकअप में आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज रितेश व अन्य पुलिस कर्मियों ने पिकअप में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है।
बता दें, घटना के बाद 4 थानों की पुलिस राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। एसपी राजेश द्विवेदी का कहना है कि तीन लोगों को गोली लगी है । जिसमें से एक की हालत गंभीर है। गोलीकांड में पुलिस ने शेरू, रामकिशोर, रामनिवास, सुमित और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गईं हैं।
शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।