बुलंदशहर। जिले के छतरी थाना क्षेत्र से है जहां स्वीट टीम व छतरी थाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान चार सवार तीन बदमाशों में से एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है। जबकि अन्य दो बदमाशों को भी घायल बदमाश के साथ गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, ये शातिर बदमाश लोगों को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बिठाया करते थे। इसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे। छतरी थाना क्षेत्र में भी इन बदमाशों के द्वारा एक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था और तभी से ये बदमाश फरार चल रहे थे।

कल रात स्वीट टीम व छतरी थाना पुलिस कि इन बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक घायल सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम जावेद, शहजाद व जावेद हैं। जबकि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक कार, एक पिस्टल व एक तमंचा बरामद किया है। तीनों बदमाश गाजियाबाद व नोएडा के रहने वाले बताए जा रहे हैं इन बदमाशों पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज है।