अयोध्या : बंदर का अंतिम संस्कार! धूमधाम से निकली शवयात्रा

अयोध्या। जनपद के मंगारी ग्रामसभा के कूरेभारी मौजा के शंकर शर्मा ने दुर्घटना में घायल बंदर की मृत्यु के बाद उसका अंतिम संस्कार किया। शंकर शर्मा अपनी टीम के साथ बंदर की शव यात्रा निकाली और फिर पूरे विधि-विधान से अंत्येष्टि की।

बंदर का अंतिम संस्कार करने की चर्चा पूरे जनपद में हो रही है। महज 25 वर्ष के शंकर शर्मा के मन में सेवा का यह भाव क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है। वे बेजुबान जानवरों का सहारा भी बन रहा है। उन्होंने इस कार्य से अद्भुत मिसाल पेश की है।

बता दें कि शंकर शर्मा सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। अब तक दर्जनों घायल व मृत जानवरों के लिए देवदूत बनकर कार्य कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे