
- एक पनीर तथा दूसरा ग्रेवी का भरा नमूना
- किचन में साफ सफाई ना पाए जाने पर नाराज हुए अधिकारी
सीतापुर। शहर के कैप्टन चौक हरदोई चुंगी पर रिंकू होटल से ले जाई गई दाल मखनी में कीड़े निकलने की खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आए खाद्य विभाग की टीम ने सोमवार को रिंकू होटल पर छापा मारा और वहां से दो नमूने भरे। एक नमूना पनीर का तथा दूसरा ग्रेवी का। किचन में साफ सफाई ना पाने पर खाद्य विभाग के अधिकारी नाराज हुए और उन्होंने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
आपको बताते चलें कि सीतापुर के राहुल शुक्ला ने बीती 24 अप्रैल को रिंकू होटल से दाल मखनी पैक कराई थी। जिसमें से बदबू निकलने के साथ साथ कीडे भी निकले थे। जिस पर राहुल के द्वारा एक शिकायती पत्र पास की पुलिस चौकी को दिया गया था लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। जिस पर पीडित ने दैनिक भास्कर से न्याय की गुहार लीगाई।
दैनिक भास्कर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने डिजिटल तथा समाचार पत्र में ‘होटल की दाल में तैरते कीडे, दी तहरीर’ नामक शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था। जिसको संज्ञान लेते हुए डीएम के निद्रेश पर खाद्य विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी राजेन्द्र पांडेय व उनके सहयोगी ने सोमवार की दोपहर को होटल पर छापा मारा। होटल बंद मिला लेकिन एक दरवाजा ख्ुाला हुआ था जिससे खाद्य विभाग के अधिकारियों ने प्रवेश किया और वहांकी जांच की।

जांच के दौरान किचन बेहद गंदा पाया गया। इसके बाद मौके पर मिले पनीर तथा ग्रेवी का नमूना भरा गया। इस दौरान होटल संचालनकर्ता रिंकू अधिकारियों के सामने गिडगिडाता रहा लेकिन अधिकारियों ने एक नहीं सुनी और नमूना भरा। साथ ही किचन गंदा होने पर सख्त कार्रवाई के संकेत भी दिए है।