
- कार्रवाई के लिए पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र
गुरसहायगंज, कन्नौज। मार्केटिंग प्रोडक्ट कंपनी में जॉब लगवाने के नाम पर करीब डेढ़ दर्जन लोगों से तीन लोगों ने 1 साल में करीब चार लाख से अधिक की ठगी कर ली और उन्हें नौकरी भी नहीं दी। परेशान लोगों ने सोमवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेराजाकेट निवासी राम मोहन आदि मैं सोमवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि तीन लोगों ने उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग प्रोडक्ट कंपनी में काम लगवाने का आश्वासन दिया और इसके बाद पिछले 1 साल से प्रति व्यक्ति 20 से 25 हजार रुपए लेते रहे और प्रदेश के अलग-अलग स्थान पर उन्हें नौकरी देने के नाम से भेजते रहे लेकिन कहीं पर भी कोई काम नहीं मिला।
इस बीच संपर्क में आने पर करीब डेढ़ दर्जन लोगों को नौकरी दिलवाने का आश्वासन देकर उनसे भी ठगी करते रहे। 1 साल बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो संबंधित लोगों से लिए गए रुपए जब वापस मांगे तो वह लोग लिखित में ले लेते थे और कहते थे कि पैसा वापस भेज दिया जाएगा लेकिन ना पैसा दिया और ना ही नौकरी मिली।
राम मोहन का आरोप है कि मेरे मार्फत करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने नौकरी देने के नाम पर तीन लोगों को चार लाख से अधिक रुपए दिए और किसी को भी नौकरी नहीं मिली। पुलिस प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच कर रही है।