
[ फाइल फोटो ]
रामकोला, कुशीनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दी हुलिया मनियां छपरा टोला भरपटिया में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।सूचना पर पहुंची रामकोला पुलिस शव को पहचाना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दीहुलिया मनियां छपरा टोला भरपटिया निवासी शेखन यादव की 30 वर्षीय पत्नी काजल यादव की रविवार की शाम संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका काजल यादव के पति सेखन यादव मेहनत मजदूरी कर परिवार चलता है। शाम जब काम कर घर लौट कर आया तो देखा कि दो वर्ष की मासूम बेटी चिल्ला चिल्ला कर रो रही है। जब घर में घुसा तो पत्नी फंदे से लटकी हुई है। यह बात उसने किसी से नहीं बताई ।
सोमवार की सुबह अपने ससुराल वालो के मोबाइल से सूचना दिया कि की काजल की तबियत बहुत ख़राब है। ससुराल वालो ने जब आये तो काजल की लाश मिली। तत्पश्चात काजल के पिता बालेश्वर यादव ने रामकोला पुलिस को दी। सूचना के बाद थाना प्रभारी क्राइम संतोष कुमार श्रीवास्त एवं नायब तहसीलदार एकता त्रिपाठी घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।
विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी रामकोला आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।