कन्नौज : घरेलू सिलेंडरों के व्यावसायिक उपयोग पर पूर्ति विभाग की कार्रवाई, 14 सिलेंडर किए जब्त

  • एक गैस एजेंसी को सुपुर्द किए सिलेंडर
  • ऑटो में गैस भरते मौके पर पकड़ा

गुरसहायगंज, कन्नौज। पूर्ति विभाग और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर एक मकान में घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक प्रयोग किए जाने पर 14 सिलेंडर पकड़ लिए और उन्हें एक गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिया। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

जिला पूर्ति अधिकारी राजीव मिश्रा के निर्देशन पर पूर्ति निरीक्षक मनीष श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ कस्बा के मोहल्ला अफसरी स्थित एक मकान में छापा मारा जहां पर घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक प्रयोग हो रहा था। टीम को मौके पर एक ऑटो में गैस भरते मिला जिस पर जब वहां तलाशी ली गई तो इंडियन कंपनी के 14 सिलेंडर जिसमें सात भरे और सात खाली सिलेंडर बरामद हुए। टीम ने सभी सिलेंडर को कब्जे में ले लिया।

पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि सिलेंडर दीपक गुप्ता के मकान से बरामद हुए हैं। जो सिकंदरपुर के निकट स्थित एक गैस एजेंसी से लाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि मामले की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जा रही है और निर्देश मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस छापे मारी की सूचना मिलते ही नगर में अन्य स्थानों पर हो रही अवैध रिफिलिंग करने वालों ने अपनी दुकानों के शटर बंद कर दिए और मौके से फरार हो गए। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध रिफिलिंग नहीं होने दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई