बांदा : 24 कुंतल चोरी के बिजली तार व उपकरण के साथ तीन शातिर गिरफ्तार

  • शहर कोतवाली पुलिस ने तार चोर गिरोह का किया भंडाफोड़
  • चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बांदा। शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिजली तार और उपकरण चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कबाड़ी समेत दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े आरोपियों के पास से पुलिस ने 24 कुंतल बिजली के तार समेत भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए। पुलिस ने अदालत में पेश करने के बाद पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया।

काफी दिनों से बिजली तार और उपकरण चोरी करने का गिरोह सक्रिय होकर जिले के पपरेंदा, देहात कोतवाली, कमासिन समेत कई स्थानों पर लगातार घटनाएं अंजाम दे रहा था। गिरोह लगातार वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा था। शहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक परवेज अहमद, मर्दन नाका चौकी प्रभारी संजीव कुमार चौबे, उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद त्रिपाठी मय हमराह कांस्टेबिल आसीन कुमार, विजय कुमार मौर्य व ऋषभ कुमार के साथ शहर के दुरेड़ी गांव रोड स्थित रामबाग चौराहे पर गश्त में थे।

इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि जिले के विभिन्न स्थानों से चोरी किए बड़ी मात्रा में बिजली के तार मर्दन नाका निवासी कबाड़ी आमिर पुत्र मोबीन के निम्नीपार स्थित गोदाम में रखे हैं। मुखबिर की सूचना पुलिस फोर्स के साथ लेकर निम्नीपार स्थित कांशीराम कालोनी के पास पहुंचे। पुलिस को देखते ही कांशीराम कालोनी में खड़े तीनों संदिग्ध भागने लगे। घेराबंदी करते हुए कबाड़ी समेत शहर कोतवाली क्षेत्र के नवाब टैंक पशु बाजार निवासी शाहरुख खान पुत्र उस्मान खान और मर्दन नाका निवासी अरमान पुत्र रहमान को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए कबाड़ी और चोरों की निशानदेही पर 24 कुंतल बिजली के तार समेत इंसुलेटर, डिश बरामद की। पकड़े गए आरोपीयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई