बांदा : मेडिकल कालेज को मिली तीन मंजिला आवासीय हास्टल की सौगात, विधायक ने रखी आधारशिला

  • बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को मिलेगी आवासीय हास्टल की सुविधा
  • शासन स्तर से हास्टल निर्माण के लिए स्वीकृत किए 906.21 लाख रुपए

बांदा। शहर के नरैनी रोड स्थित रानी दुर्गावती राजकीय मेडिकल कालेज में अध्ययनरत बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए तीन मंजिला आवासीय हास्टल की आधार शिला रखी गई। सदर विधायक भूमि पूजन व शिलान्यास करते हुए जल्द ही आवासीय हास्टल का निर्माण कार्य शुरू होने का भरोसा दिलाया।

सोमवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने रानी दुर्गावती राजकीय मेडिकल कालेज परिसर में तीन मंजिला आवासीय हास्टल के निर्माण को हरी दी और शिलान्यास की औपचारिकता पूरी की। बता दें कि सदर विधायक श्री द्विवेदी के प्रयासों के बाद प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मेडिकल कालेज में सौ बेड के हास्टल के निर्माण की परियोजना को मंजूरी दी और 906.21 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है।

स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष शासन स्तर से चार करोड़ रुपए अवमुक्त कर दिए गए हैं। सदर विधायक श्री द्विवेदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम श्री पाठक का धन्यवाद ज्ञापित किया है। बताया है कि हास्टल का काम पूरा होने के बाद बीएससी नर्सिंग का कोर्स करने के लिए दूर-दराज से यहां पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को आधुनिक सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण आवासीय व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी।

परियोजना में तीन मंजिला भवन निर्माण के साथ ही सीसी रोड, इंटरलािकंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, विद्युत ट्रांसफार्मर, सीसीटीवी कैमरे, हार्टी कल्चर एवं प्लांटेशन वर्क और फायर फाइटिंग आदि का काम भी शामिल है। सदर विधायक ने कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि. निर्माण इकाई-13 के अधिकारियों को निर्माण कार्य समयबद्ध व गुणवत्तापरक तरीके से पूरा कराने की हिदायत दी है।

इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन मालती गुप्ता बासू, मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य सुनील कौशल, सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित बासू, सभासद आशीष गुप्ता, राममिलन तिवारी, कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक अमर सिंह राठौर, अवर अभियंता समेत मेडिकल कालेज के कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई