गाजीपुर : आम जनता की समस्याओं को सुनना और त्वरित निस्तारण प्राथमिकताओं में है शामिल – नवागत जिलाधिकारी

  • नवागत जिलाधिकारी ने किया पद भार ग्रहण
  • प्रेसवार्ता में कहा कि प्रत्रकारों का भी सहयोग मिले

गाजीपुर। नवागत जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में जरूरी अभिलेखों पर हस्ताक्षर कर कार्यभार ग्रहण किया। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी उमेश कुमार उपध्याय उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार 2013 बैंच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह झाँसी, बाराबंकी हरदोई जिले के जिलाधिकारी सहित विभिन्न जनपदों में प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जिलाधिकारी अविनाश कुमार कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर सबका परिचय जाना।

उन्होने कहा कि शासन की नीतियों एवं विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी/लाभार्थीपरक योजनाओं का जमीनी स्तर पर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करना तथा आम जनता की समस्याओं को सुनना और उसका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इस दिशा में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का जिम्मेदारीपूर्ण रवैया एवं सहयोग अपेक्षित है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

इसी क्रम में नवागत जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्बं मीडिया की जिले के विकास के साथ-साथ योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक सहित विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने सभी पत्रकारों बन्धुओं से विकास में सहयोग की अपेक्षा के साथ-साथ किसी स्तर पर खामियां पाये जाने पर उससे भी अवगत कराने में सहयोग की अपेक्षा व्यक्त किया। सूचना अधिकारी राकेश कुमार ने पुष्प बुके भेंट किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई