
- नैनी स्टेशन रोड समेत कई इलाकों में सड़कें, नालियों की निकासी अधूरी, दुर्घटनाओं का बना खतरा
प्रयागराज। नैनी महाकुंभ 2025 के आयोजन में नैनी समेत पूरे प्रयागराज में युद्धस्तर पर निर्माण कार्य किया गया। लेकिन अब कार्यों की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। नैनी स्टेशन रोड, मेवालाल की बगिया चौराहा, लेप्रोसी चौराहा और आसपास के क्षेत्रों में बनाई गई सड़कें महज तीन महीनों में ही जगह-जगह से उखड़ने लगी हैं। नालियों की निकासी अधूरी है और कई जगहों पर दरारें उभर आई हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
खाना -पूर्ति के नाम पर किया गया निर्माण कार्य

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि महाकुंभ के नाम पर सड़क और नाला निर्माण कार्य महज औपचारिकता निभाने के लिए किया गया है। नैनी स्टेशन रोड पर बने नाले आधे-अधूरे हैं और उनका किसी बड़े नाले या सीवर लाइन से संपर्क नहीं है। पानी की निकासी न होने के कारण सड़कों पर गंदा पानी भर जाता है, जिससे सड़कें तेजी से खराब हो रही हैं और राहगीरों के लिए खतरा बढ़ गया है।
भारी वाहनों के दबाव से बढ़ी परेशानी
नैनी क्षेत्र में रोजाना हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन इन्हीं सड़कों से गुजरते हैं। खराब सड़कों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। वहीं स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि जल्द मरम्मत और सफाई का कार्य शुरू नहीं हुआ तो इस दौरान बड़ी अव्यवस्था देखने को मिल सकती है।
नगर निगम और प्राधिकरण पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों ने नगर निगम और विकास प्राधिकरण पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आधे-अधूरे निर्माण कार्यों को कैसे पास कर दिया गया। बिना उचित निकासी व्यवस्था के नाले बना दिए गए और सड़कें गुणवत्ता मानकों की अनदेखी कर बनाई गई।समाजसेवी देवा श्रीवास्तव ने कहा की ये घोर लापरवाही है शासन और प्रशासन की। सरकार ने तो करोड़ों रूपये खर्च किए थे, लेकिन ठेकेदार और अधिकारियो की मिलीभगत से कार्य ठीक नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि मेवालाल की बगिया चौराहे के पास जो कि नैनी स्टेशन का मुख्य मार्ग माना जाता है जो कि रविवार को पीडीए के द्वारा टूटी फूटी सड़कों पर लेबरों द्वारा लीपा पोती का कार्य करवाया गया है।देवा श्रीवास्तव ने कहा कि मानसून से पहले नालों की सफाई और जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि जलभराव और सड़क धंसने की समस्या से बचा जा सके।
प्रशासन से तत्काल मरम्तीकरण की मांग
स्थानीय निवासी डॉ मोनू, गुलफाम, बबलू केसरवानी, पुष्पा यादव और अरुण सिंह ने बताया कि नैनी क्षेत्र की मुख्य सड़कों की हालत इतनी खराब है कि बारिश आते ही हालात और बिगड़ जाएंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत विशेष अभियान चलाकर सड़कों और नालियों की मरम्मत कराई जाए, ताकि आने वाले महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
आपको बताते चलें कि स्थानीय लोगों का आरोप है कि नैनी स्टेशन रोड पर सबसे बड़ी समस्या नाले की है। जहां नगर निगम के ठेकेदार लाखों रुपए सफाई के नाम पर ले लेंगे लेकिन सफाई नहीं हो पाती है। जगह जगह सड़कों के बीच में बने सीवर के ढक्कन टूटे फूटे और गंदे पानी से बहते हुए देखे जा सकते हैं।
वहीं क्षेत्रीय पार्षद व व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश जायसवाल का कहना है कि महाकुंभ मेले के पहले जो भी पीडीए द्वारा कार्य करवाया गया है वह ठीक से नहीं करवाए गए हैं। मेवालाल की बगिया चौराहे से मलहरा फाटक तक पीडीए के ठेकेदारों द्वारा करवाया गया नाले का निर्माण भी आधा अधूरा ही करवाया गया है। आने वाले बरसात माह में मुहल्ले के लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। बरसात माह भी करीब आ चुका है लेकिन अभी तक नगर निगम के अधिकारियों ने नाले की सफाई नहीं करवाई है जिससे मुहल्ले के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।