
नई दिल्ली । उत्तर रेलवे रेल यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाएगा । गाडी संख्या 05635, 05636 गुवाहाटी से श्री गंगानगर और गाड़ी संख्या 05741, 05742 न्यू जलपाईगुड़ी से अयोध्या कैंट तक चलेंगी ।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार शयनयान और सामान्य कोचों से युक्त ट्रेन संख्या 05635 श्री गंगा नगर से गुवाहाटी तक 25 मई से व ट्रेन संख्या 05636 गुवाहाटी से 21 मई से श्री गंगानगर तक चलेंगी । यह ट्रेन गुवाहाटी , कामाख्या, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बेगूसराय, मुज्जफरपुर, छपरा गोरखपुर, अयोध्या धाम, लखनऊ, कानपुर गाँधी नगर होते हुए श्री गंगानगर तक जाएगी ।
जनरल कोचों से युक्त ट्रेन संख्या 05741 अयोध्या कैंट से 19 मई से न्यू जलपाईगुड़ी तक व ट्रेन संख्या 05742 न्यू जलपाईगुड़ी से अयोध्या कैंट तक 18 मई तक चलेगी । यह ट्रेन अयोध्या कैंट से गोरखपुर, सीवान, हाजीपुर, खगड़िया, किशनगंज होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी तक जाएगी ।