
लखीमपुर, गोला गोकर्णनाथ। ब्लॉक कुम्भी गोला में जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायतों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। ब्लॉक सभागार में आयोजित तीन बैचों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 28 और 29 अप्रैल को किया गया, जिसमें ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं के संचालन, रखरखाव और पंचायतों को हस्तांतरण (हैंड ओवर/टेक ओवर) से जुड़ी बारीकियों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी पंचायत अवनीश त्रिपाठी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में रागिनी गिरी उपस्थित रहीं। प्रशिक्षण देने का कार्य मान सिंह वर्मा और रविश खान ने किया, जिन्होंने प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन की कार्यशैली, प्रबंधन प्रणाली और स्थानीय निकायों की जिम्मेदारियों से अवगत कराया।
यह प्रशिक्षण जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर रायबरेली के सौजन्य से संपन्न हुआ, जिसमें ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, स्वंय सहायता समूह की सक्रिय महिलाएं एवं अन्य ग्रामीण प्रतिनिधि शामिल हुए।
28 अप्रैल को पहले और दूसरे बैच का एक दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया गया, जबकि 29 अप्रैल को तीसरे बैच का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से यह बताया गया कि जल आपूर्ति परियोजनाओं को पंचायतों को सौंपने के बाद कैसे उनका बेहतर संचालन व रखरखाव किया जाए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।