लड़के ने होंठों पर लगाया ग्लू, चिपकने पर हुआ परेशान, कुछ को लगी लापरवाही ,तो किसी को लगा फेक!

अज़ब गज़ब : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का अपने होठों पर ग्लू लगाकर उन्हें चिपका लेता है. यह वीडियो देखते हुए कुछ लोग इसे एक एक्टिंग मान रहे हैं, जबकि कई लोग इसे सच मानकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ ने इसे लापरवाही का परिणाम बताया तो कुछ ने इसे किसी नुस्खे के रूप में देखा.

अक्सर हम अपनी ज़िंदगी में कुछ ऐसे काम कर जाते हैं जो हमें खुद या तो बचकाने लगते हैं, या फिर हमें बेवकूफ साबित कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर लोग कई बार ऐसे वीडियो पोस्ट करते हैं जो किसी न किसी कारण से बचकाने लगते हैं, और ऐसा लगता है कि लोग केवल ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा करते हैं. लेकिन कभी-कभी कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिनके बारे में समझ नहीं आता कि आखिर क्यों इन्हें बनाया गया.

इस वायरल वीडियो में एक लड़का एक छोटी सी दुकान पर बैठा हुआ है, जहां बहुत से गुटखे के पैकेट लटके हुए हैं. वह पहले अपने होठों पर एक ग्लू लगाता है और फिर उस ग्लू की ट्यूब को भी कैमरे के सामने दिखाता है. लेकिन जैसे ही वह अपने होठों को खोलने की कोशिश करता है, वे चिपके रहते हैं, और वह परेशान हो जाता है.

https://x.com/ArunPrayagi1/status/1915591514828509669?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1915591514828509669%7Ctwgr%5E7f092fbc7c8cc11af067630927bad0b4effcc7c7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fajab-gajab%2Fviral-viral-video-boy-glues-lips-while-trying-as-they-got-stuck-ws-kl-9205502.html

ऐसे ग्लू मार्केट में मिलते हैं जो बहुत ताकतवर होते हैं, और इनसे चमड़ी भी आपस में चिपक सकती है. कभी-कभी इनसे उंगलियां भी चिपक जाती हैं और उन्हें निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है. शायद इसी ग्लू के प्रभाव को दिखाने के लिए ही यह वीडियो बनाया गया होगा.

क्या यह केवल एक्टिंग है?
हम यह नहीं कह सकते कि यह वीडियो सच है या नहीं, लेकिन ऐसा लगता है कि यह मनोरंजन के लिए बनाया गया है. हो सकता है कि लड़का सिर्फ एक्टिंग कर रहा हो और उसके होठ चिपकने का मामला फर्जी हो. यह वीडियो ट्विटर पर @ArunPrayagi1 अकाउंट से शेयर किया गया था और इसे दो लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. बहुत से लोगों ने इस वीडियो पर हंसी की इमोजी के साथ रिएक्शन दिए हैं. कुछ लोगों ने इसे फनी वीडियो के रूप में लिया है, जबकि कुछ ने इसे लापरवाही का परिणाम बताया है. योगेश ने इसे “पैर पर कुल्हाड़ी” कहा, तो वहीं अरुण ने सहमति जताई है. शौलेंद्र कुमार ने लिखा, “यह लापरवाही का नतीजा है.” बिंदेश्वर प्रसाद पांडे ने कहा, “यह सब वायरल होने के लिए है, लड़का लोगों को बेवकूफ बना रहा है. ध्यान से देखो, उसने फेवीक्विक नहीं बल्कि कुछ और लगाया है, और फिर मुंह बंद होने की एक्टिंग कर रहा है, जिसमें उसके लिप्स स्लिप भी हुए हैं.”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई