लखनऊ : मिलिंद परांडे पहुंचे लखनऊ, लविवि में अध्यापकों के साथ करेंगे बैठक

लखनऊ। विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। यहां पहुंंचने पर अवध प्रान्त के प्रान्तीय अध्यक्ष कन्हैया लाल नगीना ने उनका स्वागत किया। मिलिंद परांडे नेपाल प्रवास करने के बाद लखनऊ आये हैं। विहिप की ओर से सोमवार को सायंकाल 4.00 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के सभागार में बैठक आयोजित है। इस बैठक में विहिप के संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षक एवं प्रोफेसरों को संबोधित करेंगे।

सम्पर्क विभाग की बैठक संपन्नविहिप के प्रान्तीय कार्यालय श्रीराम भवन में लखनऊ क्षेत्र के सभी चारों प्रान्तों के सम्पर्क विभाग के प्रान्तीय पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। विहिप के विशेष सम्पर्क विभाग आयाम के प्रमुख अम्बरीश सिंह ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे