‘सरकार मुझे मारने की साजिश रच रही है, हमलावरों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है’: रामजीलाल सुमन

आगरा से बुलंदशहर के गांव सुनहेरा जा रहे सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर गभाना टोल से लगभग 500 मीटर पहले सोमना मोड़ के पास हमला किया गया। यहां पहले से मौजूद करणी सेना और अन्य संगठनों के लोग सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काफिले की गाड़ियों पर टायर फेंकने लगे। हालांकि इस हमले में किसी को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अफरातफरी मच गई और घंटों तक स्थिति तनावपूर्ण रही।

घटना के बाद रामजीलाल सुमन ने आरोप लगाया कि यह हमला सरकार की ओर से उनके जीवन को खतरे में डालने की साजिश है। उन्होंने कहा कि उनके वाहन के शीशे टूट गए, और सुरक्षा बलों के साथ वे आगरा वापस लौटे।

सपा सांसद ने संजय प्लेस स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहा, “इस तरह से घात लगाकर किया गया हमला यह दर्शाता है कि सरकार मुझे मारने की साजिश रच रही है। 26 मार्च को करणी सेना ने मेरे आवास पर भी हमला किया था, लेकिन उस मामले में कोई भी आरोपी पकड़ा नहीं गया। हमलावरों को पुलिस और सरकार का संरक्षण प्राप्त है।”

उन्होंने यह भी बताया कि 12 अप्रैल को गढ़ी रामी में करणी सेना द्वारा किए गए प्रदर्शन में तलवारों और बंदूकों का प्रदर्शन किया गया, और पुलिस-प्रशासन का रवैया ढीला रहा। सांसद ने आरोप लगाया कि ये घटनाएं सरकार के इशारे पर हो रही हैं और एक विशेष वर्ग के लोग बेखौफ हो गए हैं। उन्होंने कहा, “अगर मुझे कुछ होता है, तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।”

सपा के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा और महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि जिस सरकार में एक सांसद सुरक्षित नहीं, वहां आम आदमी की सुरक्षा की क्या गारंटी हो सकती है। सपा नेता शब्बीर अब्बास ने भी सुमन के लिए जेड श्रेणी सुरक्षा की मांग की। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सपा के कई नेता ने अपनी चिंता जताई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई