लखनऊ में दरिंदगी : कार्यक्रम से नाबालिग को उठा ले गए दरिंदे, पिकअप के अंदर किया गैंगरेप, तीन हिरासत में 

घटना बीती रात गोसाईगंज थाना क्षेत्र की, चंगुल से बचकर पहुंची तो सुनाई आपबीती  

मौके पर फील्ड यूनिट पहुंची जुटाए सबूत, पीड़िता को भेजा गया मेडिकल के लिए   

लखनऊ। राजधानी के गोसाईगंज में बीती रात एक परिवार की नन्ही सी गुड़िया जो गांव में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। लेकिन वो नहीं जानती थी, कुछ दरिंदे इंसानी शक्ल में वहां बैठे जिन्हें कोई खौफ नहीं वरना उनके हाथ कांपते मगर वो तो दरिंदे ही थे। की उसे उठाकर साथ ले गए और पिकअप गाड़ी के अंदर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। किसी तरह से मासूम बच बचाकर घर पहुंची आंसुओं से तर आंखे लेकर आप बीती सुनाई तो मां का कलेजा फट गया। बहरहाल रविवार सुबह पुलिस ने आनन फानन में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया। और मामले में गंभीरता से कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बीती एक गांव में कार्यक्रम चल रहा था। 

नाबालिग उसमें शामिल होने गई। जहां जौखंडी गांव के रहने वाले मुस्ताक, एहसान, साहिल पीड़िता को करीब दो बजे के आसपास  मौके से उठाकर साथ ले गए पास में खड़ी पिकअप गाडी के अंदर सभी ने बारी-बारी मासूम के साथ दुष्कर्म किया।और मौके से भाग निकले किसी तरह पीड़िता घर पहुंची उसकी हालत देखकर मां ने पूछा तो चीखते चिल्लाते सारी बात बताई। रविवार को पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीन आरोपियों पकड़ लिया। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल के अनुसार सुबह  करीब नौ बजे गोसाईगंज पुलिस को खबर मिली की एक नाबालिग के साथ उसी के समुदाय के तीन लड़के ने बीती रात गैंगरेप किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज किया गया। मौके फील्ड यूनिट को भेजकर सबूत जुटाए गए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही।     

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे