जालौन : 25 हजार का इनामिया शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा, 23 मामलों में था वांछित

उरई, जालौन। अंतर्जनपदीय 25 हजार का इनामिया शातिर बदमाश को आटा थाना व कालपी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देश पर थाना आटा और कोतवाली कालपी की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित और 25 हजार के इनामी बदमाश सतेन्द्र राजपूत पुत्र प्रताप उर्फ प्रजापति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र के ग्राम अतरौली का निवासी है।

सीओ कालपी अवधेश कुमार ने बताया कि सतेन्द्र राजपूत के खिलाफ थाना आटा में 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। साथ ही उसके खिलाफ जालौन, हमीरपुर समेत विभिन्न जनपदों में कुल 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया था।

रविवार को थाना आटा और कालपी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग और वांछित अपराधियों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी अभियुक्त अकोढी मोड़ के पास मौजूद है। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अभियुक्त सतेन्द्र राजपूत को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सतेन्द्र राजपूत पर लूट, चोरी,अवैध असलहा रखने, धमकी देने, गैंगस्टर एक्ट समेत गंभीर धाराओं में अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस को उसकी तलाश थी। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है। स्थानीय अपराधियों में भी हड़कंप मच गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई