बरेली : पहलगाम में हुए हिंदुओं की हत्या पर आक्रोश, अखिल भारत हिंदू महासभा ने पाकिस्तान का फूंका पुतला

  • चौकी चौराहा पर झंडा लगाकर राहगीरों ने जताया विरोध

बरेली । अखिल भारत हिंदू महासभा ने रविवार को मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक के नेतृत्व में पहलगाम में निहत्थे और निर्दोष हिंदुओं की हत्या के विरोध में पाकिस्तान का पुतला और झंडा फूंका। विरोध स्वरूप चौकी चौराहा रोड पर पाकिस्तानी झंडा बिछाया गया, जिस पर गुजरते हुए राहगीरों ने रोष व्यक्त किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने कहा कि पाकिस्तान अपने यहां पल रहे आतंकवादियों के जरिये भारत में घटनाएं कराकर यह सोचता है कि हिंदुस्तानियों का मनोबल तोड़ देगा, लेकिन यह उसकी बड़ी भूल है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं का इतिहास रहा है कि खून देखकर उनका उत्साह और बढ़ जाता है।

पाठक ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान को इतिहास से सबक लेना चाहिए। मुट्ठीभर हिंदुओं ने हजारों-लाखों मुगलों की सेनाओं को पराजित किया है। जिस दिन हिंदुओं का धैर्य टूटेगा, उस दिन पाकिस्तान का अस्तित्व विश्व मानचित्र से मिट जाएगा।

पुतला दहन कार्यक्रम में धर्मगुरु पंडित हर्षित उपाध्याय, महंत दिनेश्वर दास महाराज (तुलसी मठ), सोने लाल, सत्यम तिवारी (युवा अध्यक्ष), विनीत आचार्य, छोटे लाल साहू, राजेश साहू, विजय राठौर, दीपक लहरी, ऋषभ जौहरी, हर्ष कश्यप, हर्षित वर्मा, रवि शंकर, राजेश वर्मा, ऋषव सागर, राहुल मौर्य, विकास मौर्य समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत