
अज़ब गज़ब। कई बार किस्मत ऐसा खेल खेल जाती है कि इंसान हैरान रह जाता है। कुछ ऐसा ही मामला इन दिनों यूके में देखने को मिला, जहां एक शख्स ने बड़ी उम्मीदों के साथ नई कार खरीदी, लेकिन उसकी किस्मत ने उसके साथ ऐसा अज़ब गज़ब मज़ाक किया कि वह खुद भी समझ नहीं पाया कि आखिर उसके साथ हुआ क्या है।
ये घटना वेस्ट मिडलैंड्स की है, जहां इवान वैलेंटाइन नाम के व्यक्ति की HONDA CIVIC कार चोरी हो गई। इवान ने बताया कि वह एक दिन अपनी कार को ड्राइववे में खड़ा कर घर के अंदर गए ही थे कि किसी ने चुपके से कार चुरा ली। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने ज्यादा उम्मीद नहीं जताई कि कार वापस मिल पाएगी। इसके बाद इवान ने अपनी बीमा कंपनी से क्लेम किया, और उन्हें पैसे वापस मिल गए।
नया झटका तब लगा जब इवान ने दोबारा HONDA CIVIC खरीदने का फैसला किया। उन्होंने एक डीलर से संपर्क किया, जिसने उन्हें एक कार दिखाई जो हुबहू उनकी पुरानी कार जैसी थी। इवान को कार बहुत पसंद आई और उन्होंने बिना ज्यादा सोचे फौरन उसे खरीद लिया। लेकिन जब उन्होंने कार को अंदर से देखा तो उनके होश उड़ गए—कार में वही टेंट की खूंटी, क्रिसमस ट्री पाइन, मार्स बार का रैपर और वैसी ही चीज़ें थीं जो उनकी चोरी हुई कार में थीं।
इतना ही नहीं, कार का माइलेज भी बहुत कम था, जिससे उन्हें पूरा यकीन हो गया कि ये वही कार है जो कुछ समय पहले उनसे चोरी हो गई थी। पहले तो उन्हें लगा जैसे उन्होंने अपनी किस्मत से कार वापस पा ली हो, लेकिन थोड़ी ही देर में सच्चाई सामने आई—उन्होंने अपनी ही चोरी हुई कार को दोबारा खरीद लिया था, वो भी 20,000 पाउंड (लगभग 22 लाख रुपये) में।
इवान खुद भी इस पूरी घटना से हैरान हैं कि ये सब इतनी तेजी से और इतनी चतुराई से कैसे हो गया।