बरेली : चलती ट्रेन से गिरा युवक, हालत नाजुक, पूर्णागिरि से लौटते समय हुआ हादसा

बरेली। पूर्णागिरि देवी के दर्शन कर घर लौट रहे युवक के साथ बड़ा हादसा हो गया। बरेली सिटी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के बाद युवक रास्ते में चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, हाथरस जिले के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव कपसिया निवासी सूरज (21) पुत्र कैलाश चंद अपने दोस्त विशांत राघव व गांव के अन्य लोगों के साथ पूर्णागिरि देवी के दर्शन के लिए गया था। शनिवार शाम दर्शन करने के बाद सभी लोग घर लौट रहे थे। बरेली सिटी रेलवे स्टेशन से उन्होंने रात एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी थी।

बताया गया कि ट्रेन में सूरज गेट पर बैठा था। रामगंगा पुल पार करते समय वह अचानक असंतुलित होकर चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने शोर मचाया। सूरज के साथी विशांत राघव ने जब गेट के पास जाकर देखा तो सूरज नीचे गिरा मिला।

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूरज को घायल अवस्था में भमोरा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में सूरज का उपचार जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत