चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े स्मगलिंग मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने रविवार को पाकिस्तान से जुड़े एक अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अमृतसर से एक अभियुक्त अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से सात पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और 1.50 लाख रुपये की राशि बरामद की गई है।

पंजाब पुलिस के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में इस सफल ऑपरेशन की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “एक विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने पाकिस्तान से जुड़े इस अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। अभिषेक कुमार के कब्जे से 7 पिस्तौल बरामद की गई हैं, जिनमें 5 पिस्तौल .30 बोर की और 2 पिस्तौल ग्लॉक 9 मिमी की हैं।”

बता दें कि इस ऑपरेशन में ऑस्ट्रेलिया निवासी जस्सा का नाम भी सामने आया है, जो कि पाकिस्तान स्थित तस्करों के साथ मिलकर अवैध हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी कर रहा था। जस्सा के द्वारा भारतीय स्थानीय सहयोगियों जोधबीर सिंह उर्फ जोधा और अभिषेक कुमार की मदद से यह कारोबार चलाया जा रहा था।

डीजीपी ने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच से ख़ुलासा हुआ है कि गिरफ्तार किए गए अभिषेक कुमार और जोधबीर सिंह उर्फ जोधा हवाला लेनदेन में भी कथित रूप से शामिल हैं। यह आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है और एक बड़े नेटवर्क के साथ उनके संबंध है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई