केंद्र सरकार के साथ हैं अखिलेश यादव, बोले- ‘सरकार कठोर कदम उठाए’

कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को एक बयान में केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पूरे देश का समर्थन सरकार के साथ है। यादव कुशीनगर में पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती और पूर्व जिलाध्यक्ष शुकरूल्ला अंसारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले को बेहद दुःखद और निंदनीय बताते हुए कहा, “हमें उम्मीद है कि सरकार ठोस कदम उठाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने पाकिस्तान को जवाब देने के जो निर्णय लिए हैं, उस पर सभी दलों का समर्थन होना चाहिए।

अखिलेश यादव ने यह भी उल्लेख किया कि इस घटना ने देश के हर नागरिक को चिंतित किया है। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती। हमें विश्वास है कि सरकार देश की सुरक्षा और सीमाओं की रक्षा के लिए जो आश्वासन दे रही है, उस पर अमल करेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना को साहसी बताते हुए कहा कि हाल ही में लागू की गई ‘अग्निवीर योजना’ से नौजवानों में निराशा फैली है। यादव ने कहा, “नौजवान सेना में रहकर देश की सेवा करना चाहते हैं और स्थायी नौकरी की आशा रखते हैं। कुशीनगर, गाजीपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में युवा फौज में जाने के लिए तैयारी करते थे, लेकिन इस योजना की वजह से उनमें निराशा है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें