रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर: अप्रैल और मई में रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

रेलवे ने अप्रैल और मई महीने में यात्रियों को बड़ी परेशानी में डाल दिया है। इन महीनों में कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जिससे सफर की योजना बना रहे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हम सभी ने कभी न कभी ट्रेन से यात्रा जरूर की है, और यह सफर न सिर्फ आरामदायक होता है, बल्कि सुविधाजनक भी होता है। यही कारण है कि देश में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं। लेकिन अब उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर जंक्शन और गोरखपुर कैंट डिवीजन के बीच इंटरलॉकिंग के काम के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। अगर आप भी आने वाले दिनों में इस रूट से सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है।

कैंसिल की गई प्रमुख ट्रेनें और तारीखें:

  • 11037 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस – 2 मई 2025
  • 11038 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस – 3 मई 2025
  • 12511 गोरखपुर–कोचुवेली एक्सप्रेस – 27 अप्रैल, 1, 2, और 4 मई 2025
  • 12512 कोचुवेली–गोरखपुर एक्सप्रेस – 30 अप्रैल, 4, 6, और 7 मई 2025
  • 12589 गोरखपुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस – 30 अप्रैल 2025
  • 12590 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस – 1 मई 2025
  • 12591 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस – 26 अप्रैल 2025
  • 12592 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस – 28 अप्रैल 2025
  • 12597 गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी महाराज ट. एक्सप्रेस – 29 अप्रैल 2025
  • 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस – 30 अप्रैल 2025
  • 15017 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस – 27 अप्रैल से 3 मई 2025 तक
  • 15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस – 27 अप्रैल से 3 मई 2025 तक
  • 15023 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस – 29 अप्रैल 2025
  • 15024 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस – 1 मई 2025
  • 15029 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस – 1 मई 2025
  • 15030 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस – 3 मई 2025
  • 15045 गोरखपुर–ओखा एक्सप्रेस – 1 मई 2025
  • 15046 ओखा–गोरखपुर एक्सप्रेस – 27 अप्रैल और 4 मई 2025
  • 15065 गोरखपुर–पनवेल एक्सप्रेस – 28, 29 अप्रैल और 1, 2, 4 मई 2025
  • 15066 पनवेल–गोरखपुर एक्सप्रेस – 28, 29, 30 अप्रैल और 2, 3, 5 मई 2025
  • 15067 गोरखपुर–बांद्रा एक्सप्रेस – 30 अप्रैल 2025
  • 15068 बांद्रा–गोरखपुर एक्सप्रेस – 2 मई 2025
  • 20103 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस – 28 अप्रैल से 2 मई 2025
  • 20104 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस – 28 अप्रैल से 3 मई 2025
  • 22533 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस – 28 अप्रैल 2025
  • 22534 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस – 30 अप्रैल 2025

अगर आप इन तारीखों के दौरान यात्रा की सोच रहे हैं, तो अपनी यात्रा की योजना दोबारा जरूर चेक कर लें और रेलवे की वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से अपडेट लेते रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई