
देहरादून। डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrests) की घटनाएं अब तेजी से बढ़ रही है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के देहरादून से आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपती को साइबर ठगों द्वारा 48 घंटे तक “डिजिटल अरेस्ट” में रखा गया और उनसे 44 लाख रुपये का ठग लिया गया।
आरोपियों ने बुजुर्ग दंपति को मनी लांड्रिंग के मामलों में गिरफ्तारी का भय दिखाया, जिससे वे डर गए और उनकी बातों में आ गए।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 20 अप्रैल को हुई। अजबपुर निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्हें एक फोन आया, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को मुंबई पुलिस का एसपी बताकर बताया कि उनके नाम से नरेश गोयल की ओर से एक बैंक खाता खोला गया है, जो मनी लांड्रिंग के मामले में संलिप्त है।
साइबर ठगों ने बुजुर्ग दंपती को विश्वास दिलाने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल किया। उन्हें लगातार बुलाते रहे और उन्होंने उन्हें डरा-धमकार कर कहा कि अगर वे तुरंत पैसे नहीं देंगे तो उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा। इस डर से बुजुर्ग ने ठगों की बात को मान लिया और उन्हें पैसे दिए। इस मामले में कुलावा पुलिस स्टेशन, मुंबई में केस दर्ज किया गया है।