
शाहाबाद, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के आंझी चौकी क्षेत्र के ओवरब्रिज निकट एक तेज रफ्तार ऑटो चालक ने बहन के विवाह का निमंत्रण बांट रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी, घायल को सीएचसी के डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के ग्राम भगतापुर भिठारी निवासी विशाल का 20 वर्षीय पुत्र अजय कुमार अपने भाई की बाइक संख्या यूपी 30 बीपी 4293 से अपनी बहन के विवाह के निमंत्रण पत्र देने शाहाबाद गया था।25 अप्रैल की शाम उसका पुत्र स्टेशन पर किसी को कार्ड देने जा रहा था।
रेलवे ओवर ब्रिज के निकट सामने से रहे तेज रफ्तार ऑटो संख्या यूपी 30 सीटी 0880 के चालक ने तेज रफ्तार में सामने से बाइक में टक्कर मार दी। लोगों द्वारा उसके पुत्र को 108 एंबुलेंस से सीएचसी शाहाबाद भिजवाया गया, जहां डाक्टरों ने उसके पुत्र को मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश राय ने बताया मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर ऑटो चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने जांच आरंभ की है।