झांसी : पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी का किया भंडाफोड़, एक करोड़ के गांजे के साथ अन्तर्राज्यीय तस्‍कर गिरफ्तार

झाँसी। थाना बबीना पुलिस टीम ने स्वाट व सर्वेलन्स टीम के सहयोग से अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 कुंतल से अधिक अवैध गाँजा बरामद किया है। बरामद गाँजे की अनुमानित कीमत 01 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि झाँसी-ललितपुर हाईवे पर एक ट्रक (PB 13 AB 3517) में भारी मात्रा में अवैध गाँजा तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए दिनांक 25 अप्रैल 2025 को समय करीब 16:50 बजे गोविन्दिम ढाबा के पास हाईवे के किनारे खड़े ट्रक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक में काजू के छिलके के नीचे ट्रक की बॉडी में बने विशेष पटरों के नीचे छिपाकर रखे गए 300 पैकेट अवैध गाँजा, कुल वजन 311.437 किलोग्राम, बरामद किया गया।

इस मामले में पुलिस ने मौके से अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र राम नक्षत्र प्रसाद, निवासी जहू परसिया थाना नियर पकड़ी बाजार, जिला देवरिया, हाल पता जीवन नगर, गली नम्बर 15, हाउस नम्बर 199, फोकल प्वाइंट, लुधियाना (पंजाब) उम्र करीब 27 वर्ष को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह यह अवैध गाँजा उड़ीसा के सोनपुरा से लुधियाना ले जाकर बेचने जा रहा था। यह काम वह अपने साथी ‘पण्डित’ नामक व्यक्ति, निवासी लुधियाना के साथ मिलकर करता है। अभियुक्त ने यह भी खुलासा किया कि ट्रक में गाँजा छुपाने के लिए जो विशेष ढांचा बनाया गया था, वह उड़ीसा में बनवाया गया था।

पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध थाना बबीना पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की है। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी ने पुलिस टीम की इस सराहनीय कार्यवाही के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई