लखीमपुर : दहेज प्रताड़ना से त्रस्त विवाहिता ने शारदा नहर में लगाई छलांग ! दो वर्ष पूर्व हुई थी शादी

लखीमपुर खीरी। तहसील निघासन के पढुआ थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना से त्रस्त एक विवाहिता के शारदा नहर में कूदने का मामला सामने आया है। बैरिया गांव निवासी जैय्याद हुसैन की बेटी शहर बानो ने शुक्रवार को बोझिया पुल के पास नहर में छलांग लगा दी।

परिजनों के अनुसार, शहर बानो की शादी दो वर्ष पूर्व गांव के ही कलामुद्दीन से हुई थी। विवाह के बाद से ही उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। मारपीट कर ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया, जिसके बाद आहत होकर वह सीधे शारदा नहर की ओर भागी।

परिजन जब उसके पीछे पहुंचे तो नहर किनारे बोझिया पुल के पास शहर बानो की चप्पल और दुपट्टा मिले। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने समय से कोई कार्रवाई नहीं की और न ही रेस्क्यू टीम को बुलाया।

परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते सहायता मिलती, तो शहर बानो की जान बचाई जा सकती थी। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं मिला है।

थानाध्यक्ष पढुआ पुष्पराज कुशवाहा के अनुसार मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, क्योंकि किसी प्रत्यक्षदर्शी ने महिला को नहर में कूदते हुए नहीं देखा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत