गाजियाबाद : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती की दिल्ली तक पदयात्रा

गाजियाबाद। अलीगढ़ से शुरू हुई महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती की पदयात्रा, जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुरू की गई थी, आज 26 अप्रैल 2025 को गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम डासना पहुंची। इस अवसर पर श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज, जो डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर हैं, अपने सहयोगियों के साथ इस पदयात्रा में शामिल हुए।

महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती और यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने शिव शक्ति धाम डासना से दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास तक पैदल यात्रा शुरू की है। यह यात्रा पहलगाम हत्याकांड के पीड़ितों के लिए न्याय और आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर आयोजित की जा रही है। यात्रा गाजियाबाद के बीच से होकर दिल्ली की ओर बढ़ रही है।

महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने कहा, “पहलगाम की जघन्य घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। हमारी यह यात्रा हिंदू समाज की सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग के लिए है।

यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने भी कहा कि हिन्दू की लगातार हत्या हो रही है और सरकार कबूतर की तरह आँखे बंद करके बैठी है,तथाकथित हिन्दूवादी सरकारे केवल हिन्दू की लाशों पर राजनीतिक कर रही है। समाज से एकजुट होने और धर्मरक्षा के लिए जागरूक रहने की अपील की।

यात्रा में अनिल यादव छोटे नरसिंहानंद, उदिता त्यागी , मोहित बजरंगी, केडी यादव, सोनू यादव डसना , यादव राहुल यादव , अनमोल शिंदे , केडी यादव आदि मौजूद है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई