घरेलू हिंसा का दर्दनाक अंजाम: शराबी पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला…5 साल पहले हुई थी लव मैरिज

विदिशा : विदिशा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शुक्रवार की रात अपनी पत्नी की बेरहमी से मारपीट कर हत्या कर दी। आराेपित पति नशे का आदी है और पांच साल पहले उसने लव मैरिज की थी। दोनों की एक दो साल की मासूम बच्ची भी है। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह घरेलू कलह मानी जा रही है। पुलिस ने पति काे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हर्ष विहार कॉलोनी निवासी महिला का संध्या अहिरवार ने वर्ष 2020 में प्रमोद गोस्वामी से प्रेम विवाह किया था। शुक्रवार रात करीब 11 पति-पत्नी के बीच झगड़ा हाे गया। संध्या के पिता अर्जुन अहिरवार का आरोप है कि प्रमोद ने शराब के नशे में संध्या के साथ जमकर मारपीट की, उसके शरीर में चोट के निशान है। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही संध्या को प्रताड़ित किया जा रहा था और आए दिन पति के साथ घर में झगड़े होते रहते थे। पुलिस को मेडिकल कॉलेज से सूचना मिली। पुलिस के अनुसार संध्या को मृत अवस्था में उसका पति प्रमोद ही अस्पताल लेकर पहुंचा था। सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि आरोपित पति प्रमोद गोस्वामी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई