आगरा : अपराधियों के हौसले बुलंद… सिकंदरा में दिनदहाड़े युवक पर फायरिंग, हालत नाजुक, तीन दिन में तीसरी घटना

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। यह घटना सिकंदरा-बोदला रोड पर देवीराम फूड सर्किल के पास हुई, जहां मिलन नाम के एक युवक को निशाना बनाकर गोली चलाई गई। घायल युवक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। गोली बेहद नजदीक से कनपटी पर मारी गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बाइक सवार युवक वहां आए और मिलन पर सीधे फायर कर मौके से फरार हो गए। सिकंदरा क्षेत्र में दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा दिखाए गए इस दुस्साहस से दहशत का माहौल है। बताया गया है कि युवक देवीराम फूड सर्किल के सामने कार से उतरकर कुछ खाने जा रहा था। इसी वक्त दो बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए और मिलन को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगते ही मिलन लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

इस घटना स्थल पर देवीराम फूड सर्किल पर पहले से मौजूद लोग दहशत में आ गये। उधर गोली लगने से घायल हालत में मौके पर पड़े मिलन को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस इस घटना को आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी से भी जोड़कर देख रही है, हालांकि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल इस सनसनीखेज वारदात के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है।

आगरा में पिछले तीन दिनों में गोली चलने की यह तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले थाना ताजगंज और न्यू आगरा क्षेत्र में भी बदमाशों ने अवैध हथियारों के दम पर पुलिस को खुली चुनौती दी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई