आगरा : अपराधियों के हौसले बुलंद… सिकंदरा में दिनदहाड़े युवक पर फायरिंग, हालत नाजुक, तीन दिन में तीसरी घटना

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। यह घटना सिकंदरा-बोदला रोड पर देवीराम फूड सर्किल के पास हुई, जहां मिलन नाम के एक युवक को निशाना बनाकर गोली चलाई गई। घायल युवक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। गोली बेहद नजदीक से कनपटी पर मारी गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बाइक सवार युवक वहां आए और मिलन पर सीधे फायर कर मौके से फरार हो गए। सिकंदरा क्षेत्र में दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा दिखाए गए इस दुस्साहस से दहशत का माहौल है। बताया गया है कि युवक देवीराम फूड सर्किल के सामने कार से उतरकर कुछ खाने जा रहा था। इसी वक्त दो बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए और मिलन को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगते ही मिलन लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

इस घटना स्थल पर देवीराम फूड सर्किल पर पहले से मौजूद लोग दहशत में आ गये। उधर गोली लगने से घायल हालत में मौके पर पड़े मिलन को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस इस घटना को आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी से भी जोड़कर देख रही है, हालांकि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल इस सनसनीखेज वारदात के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है।

आगरा में पिछले तीन दिनों में गोली चलने की यह तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले थाना ताजगंज और न्यू आगरा क्षेत्र में भी बदमाशों ने अवैध हथियारों के दम पर पुलिस को खुली चुनौती दी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप