
- रैली में विधायक और चेयरमैन भी रहे मौजूद
बुलंदशहर, सिकंदराबाद। पहलगाम हमले के विरोध में तथा आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए डीडी कबाड़ी कन्या इंटर कॉलेज सिकंदराबाद तथा अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज सिकंदराबाद की छात्राओं ने एक विशाल विरोध रैली निकाली ।
रैली का नेतृत्व स्थानीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह एवं नगर चेयरमैन प्रदीप दीक्षित ने किया। रैली का आयोजन डीडी कबाड़ी कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रियंका शर्मा के निर्देशन में किया गया।

रैली नजर के हनुमान चौक से आरंभ होकर बड़ा बाजार वेदवाडा, चौधरीवाडा ,विजय द्वार, जीटी रोड, सब्जी मंडी होते हुए वापस डीडी स्कूल पर संपन्न हुई। रैली में अनिल कुमार अग्रवाल, सुरेंद्र बंसल, शसरिता शर्मा, अनुराधा, दीप लता ,अदिति, संज्ञा,ममता, राजबाला,सारा आदि अध्यापिकाओं ने सहयोग दिया।