
लखीमपुर खीरी, भीरा। भीरा थाना क्षेत्र के अंबारा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब शनिवार सुबह गांव के बाहर आम के पेड़ से एक युवक का शव लटका मिला। मृतक की पहचान रमन भार्गव (23 वर्ष) पुत्र शिशुपाल, निवासी कुकरा थाना मैलानी, जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा वहीं, मृतक के परिजनों ने रमन की हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
एक साल पहले की थी प्रेम विवाह
परिजनों के मुताबिक, रमन ने करीब एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। बताया जा रहा है कि उसने लड़की को भगाकर शादी की थी, जिसके चलते दोनों परिवारों में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। शादी के बाद से ही रमन का ससुराल पक्ष से संबंध सामान्य नहीं थे।
घटना के समय रमन अपनी पत्नी से मिलने ससुराल आया था। शुक्रवार शाम वह ससुराल पहुंचा था, लेकिन देर रात उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने रमन के साथ धोखा किया और उसे मौत के घाट उतार दिया।
गांव में पसरा मातम, ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार
घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार, घटना की भनक लगते ही मृतक का ससुराल पक्ष घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उनके तलाश में दबिश दे रही है। भीरा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं, मृतक के पिता शिशुपाल ने हत्या की आशंका जताते हुए ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस जुटी जांच में, जल्द होगा खुलासा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।