अज़ब गज़ब : दो सहेलियां, एक फैसला, मां बनने के बाद चुनी आज़ादी की राह

अज़ब गज़ब। कुछ लोग अपने जीवन को बिल्कुल अलग अंदाज़ में जीना चाहते हैं और इसके लिए ऐसे अज़ब गज़ब फैसले भी ले लेते हैं जिनकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होती। ऐसा ही एक अनोखा मामला अमेरिका से सामने आया है, जहां दो पक्की सहेलियों ने मिलकर अपने-अपने पतियों से एकसाथ तलाक ले लिया।

कहते हैं जब किसी रिश्ते में प्यार और भावनाएं खत्म हो जाती हैं, तो वो रिश्ता सिर्फ नाम का रह जाता है। कुछ लोग इसे उम्रभर ढोते रहते हैं, तो कुछ लोग हिम्मत दिखाते हैं और उस रिश्ते को खत्म कर आगे बढ़ जाते हैं। लेकिन शैनन और चेयेन नाम की दो महिलाओं ने इस सोच से भी एक कदम आगे जाकर एक नई मिसाल कायम की है।

अमेरिका में रहने वाली ये दोनों महिलाएं पहले अच्छी दोस्त थीं। फिर दोनों ने एक प्लान के तहत अपने पतियों से तलाक ले लिया और अब साथ रहकर अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं। दोनों का कहना है कि अकेले बच्चे पालना आसान नहीं होता, लेकिन जब साथ में हों तो मुश्किलें भी आसान हो जाती हैं।

इन दोनों सिंगल मदर्स ने एक वीडियो बनाकर अपनी कहानी लोगों के साथ शेयर की, जिसे टिकटॉक पर 76 लाख से ज्यादा बार देखा गया। हालांकि, लोगों ने इनके इस फैसले को ज्यादा पसंद नहीं किया और सोशल मीडिया पर इन्हें जमकर ट्रोल किया।

वीडियो में शैनन और चेयेन ने बताया कि उन्होंने घर के काम आपस में बांट लिए हैं और बच्चों की देखभाल में कोई भेदभाव नहीं करतीं। जब एक महिला व्यस्त होती है, तो दूसरी उसकी जिम्मेदारी संभाल लेती है। दोनों का कहना है कि उनका फोकस सिर्फ बच्चों की अच्छी परवरिश पर है और वे चाहती हैं कि बच्चों को किसी चीज की कमी महसूस न हो।

दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों महिलाएं अपने एक्स-पार्टनर से कोई आर्थिक मदद या गुज़ारा भत्ता नहीं लेतीं, क्योंकि इन्होंने खुद यह फैसला लिया था कि वे अपने बच्चों की परवरिश खुद करेंगी। शैनन और चेयेन जैसी महिलाएं उन सिंगल मदर्स के लिए एक प्रेरणा बन सकती हैं जो जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हैं, बिना किसी पर बोझ बने।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई