प्रयागराज : खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी मैजिक, एक की मौत, दो गंभीर 

  • खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी मैजिक एक की मौत दो गंभीर 
  • शहर की मंडी में सब्जी खरीदने निकले थे सब्जी कारोबारी 

भास्कर ब्यूरो 

प्रयागराज। करछना थाना क्षेत्र के रीवा मोरी के रहने वाले सुशील पटेल, अजय पटेल, और शिवकुमार पटेल देर रात मैजिक लेकर मुंडेरा मंडी से सब्जी खरीदने के लिए निकले थे। लगभग ढाई बजे रात, करछना पंचायत भवन के पास उनकी मैजिक तेजी से सामने चल रही ट्रक में घुस गई, जिसके चलते तीनों को गंभीर चोट आई।

शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को मैजिक से बाहर निकाला। इसके बाद परिजनों को जानकारी दी गई।

परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान शिवकुमार पटेल की मौत हो गई। घटना में अजय पटेल और सुशील पटेल गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई