प्रयागराज : खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी मैजिक, एक की मौत, दो गंभीर 

  • खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी मैजिक एक की मौत दो गंभीर 
  • शहर की मंडी में सब्जी खरीदने निकले थे सब्जी कारोबारी 

भास्कर ब्यूरो 

प्रयागराज। करछना थाना क्षेत्र के रीवा मोरी के रहने वाले सुशील पटेल, अजय पटेल, और शिवकुमार पटेल देर रात मैजिक लेकर मुंडेरा मंडी से सब्जी खरीदने के लिए निकले थे। लगभग ढाई बजे रात, करछना पंचायत भवन के पास उनकी मैजिक तेजी से सामने चल रही ट्रक में घुस गई, जिसके चलते तीनों को गंभीर चोट आई।

शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को मैजिक से बाहर निकाला। इसके बाद परिजनों को जानकारी दी गई।

परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान शिवकुमार पटेल की मौत हो गई। घटना में अजय पटेल और सुशील पटेल गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन