पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राजस्थान के कई शहरों में बंद की घोषणा, बाजार रहे सूने

जयपुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राजस्थान के कई शहरों में शनिवार को जन आक्रोश देखने को मिला। झुंझुनूं, उदयपुर समेत कई जगहों पर सामाजिक संगठनों और व्यापारिक संघों के आह्वान पर स्वैच्छिक बंद रखा गया, जिसमें आम जन और व्यापारी वर्ग ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

झुंझुनूं में पूर्ण बंद, चिकित्सा सेवाओं को छूट

झुंझुनूं में गांधी चौक, सदर बाजार, और अन्य प्रमुख व्यावसायिक इलाकों में दुकानें और बाजार पूरी तरह बंद रहे। ऑटो, रिक्शा, चाय की दुकानें तक बंद करवाई गईं।
झुंझुनूं नागरिक मंच के संयोजक उमाशंकर माहमिया ने बताया कि आपातकालीन सेवाएं जैसे चिकित्सा से जुड़े वाहनों को बंद से छूट दी गई है।

उदयपुर में कपड़ा बाजार पूरी तरह बंद

उदयपुर में अश्विनी कपड़ा बाजार पूरी तरह बंद रहा। अश्विनी बाजार व्यापार संघ के बैनर तले व्यापारियों और दुकानदारों ने दंडपोल मंदिर के सामने एकत्र होकर आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
शुक्रवार रात उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने सविना सबसिटी सेंटर चौराहा और सब्जी मंडी में कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार

राज्य भर में बंद के बावजूद शैक्षणिक गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ा है। कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय पर ही आयोजित की जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई