हरदोई : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो बच्चों की मौत, तीन घायल

  • पाली कस्बे में हुई सड़क दुर्घटना

हरदोई। ट्रक की बाइक में लगी जोरदार टक्कर से सवार पांच लोगों में दो बच्चों की मौके पर मृत्यु हो गई व तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बाइक से रामगुनी अपने देवर अनुदेश व तीन बच्चों के साथ मायके गांव महितापुर से वापस आ रही थी। बाइक पर छह वर्षीय आरके, चार वर्षीय शैव्या व दो वर्षीय अवव्या सहित पांच लोग सवार थे।

कस्बे में निर्माणाधीन बस स्टैंड के सामने जैसे ही वे पहुंचे शाहाबाद दिशा से आ रहे ट्रक के बाइक में जोरदार टक्कर मारने से बच्चे आरके और शैव्या ट्रक के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। बाइक चला रहे अनुदेश, रामगुनी व एक अन्य बच्ची अवव्या को हल्की चोटें आई जिन्हें स्वास्थ्य केंद्र में हल्का उपचार कराया गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन रूपापुर बस स्टैंड के पास लोगों ने उसे पकड़ कर पीट दिया।

पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को थाने भेज दिया। मृतक बच्चों का पिता विमल पानीपत में प्राइवेट नौकरी करता है जिसे घटना की सूचना देकर दोनों शव का पोस्टमार्टम कराते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई