
आईपीएल 2025। सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही गढ़ चेपॉक स्टेडियम में 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ SRH ने न सिर्फ पहली बार चेपॉक में CSK को हराया, बल्कि अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को भी मजबूती दी है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ की राह अब और मुश्किल हो गई है। हैदराबाद ने यह मुकाबला 8 गेंद शेष रहते जीत लिया।
SRH को मिला 155 रन का लक्ष्य
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए, जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस की 42 रनों की तेज पारी सबसे अहम रही। हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए SRH के लिए 4 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत लड़खड़ाती हुई रही। पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर खलील अहमद ने अभिषेक शर्मा को शून्य पर चलता किया। ट्रेविस हेड भी कुछ खास नहीं कर पाए और 19 रन बनाकर आउट हो गए। हेनरिक क्लासेन भी सिर्फ 7 रन ही जोड़ सके। SRH ने 54 रन पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे।
किशन और अनिकेत की साझेदारी
इसके बाद ईशान किशन और अनिकेत वर्मा ने पारी को संभालते हुए 36 रनों की साझेदारी की। किशन 44 रनों की अच्छी पारी खेलकर आउट हुए, तब टीम को जीत के लिए 8 ओवरों में 65 रनों की जरूरत थी। अनिकेत ने भी 19 रन जोड़े लेकिन वे भी अहम मौके पर आउट हो गए।
कामिंदु मेंडिस की कमाल की पारी
कामिंदु मेंडिस इस मैच में SRH के हीरो साबित हुए। पहले उन्होंने फील्डिंग के दौरान ब्रेविस का शानदार कैच लपका और फिर बल्ले से भी कमाल दिखाया। मेंडिस ने नाबाद 32 रन बनाए और नितीश कुमार रेड्डी (22*) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 49 रनों की अटूट साझेदारी की। इसी साझेदारी की बदौलत हैदराबाद ने मैच अपने नाम किया।
मेंडिस की शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने साबित कर दिया कि वह वाकई में ‘दुनिया का आठवां अजूबा’ हैं।
SRH की यह जीत न केवल ऐतिहासिक रही बल्कि प्लेऑफ की दौड़ में भी उन्हें नई जान दे गई है।