जालौन : ड्यूटी जा रहें बेटे सहित होमगार्ड की मौत, पुलिस जांच में जुटी

उरई, जालौन। उरई, जालौन। कदोरा थाना क्षेत्र में देर रात को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां पर तेज गति से आ रही न्यू बोलोरो (UP 91 L 8801) ने टक्कर मार दी। इस हादसे में होमगार्ड वीरेंद्र सिंह कुशवाहा (उम्र 50 साल) और उनके पुत्र अविनाश सिंह (उम्र 18 साल), निवासी बारा थाना आटा, दबकर मौत के घाट उतर गए। यह दुर्घटना तब हुई जब पिता-पुत्र ड्यूटी पर जा रहे थे।

मृतक होमगार्ड वीरेंद्र सिंह की आंखों की रोशनी कुछ समय पहले कम हो गई थी, जिसके कारण वे गाड़ी चलाने में असमर्थ थे। इसलिए, उन्होंने अपने पुत्र को साथ में ले जाने का निर्णय लिया था। जैसे ही वे सड़क पर पहुंचे, तेज रफ्तार न्यू बोलोरो गाड़ी ने उन्हें टक्कर मारी, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर शवों को कब्जे में लिया और परिजनों को इस दुर्घटना की सूचना दी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे परिवार में मातम छा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई