
नैनीताल : जिले के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा एक बार फिर अपनी सख्त कार्यशैली और निष्पक्ष पुलिसिंग के लिए चर्चा में हैं। ड्यूटी में लापरवाही और धार्मिक प्रकरण में पक्षपात का मामला सामने आने पर उन्होंने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
महिला दारोगा बबीता निलंबित
तल्लीताल थाना क्षेत्र की महिला उपनिरीक्षक बबीता को ड्यूटी के दौरान लगातार अनुपस्थित रहने और पहले भी कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के चलते निलंबित किया गया है। एसएसपी मीणा ने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में ऐसे गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार की कोई जगह नहीं है।
धार्मिक प्रकरण में पक्षपात करने पर ट्रैफिक कांस्टेबल निलंबित
वहीं हल्द्वानी में तैनात ट्रैफिक कांस्टेबल आकाश कुमार को भी निलंबित किया गया है। आरोप है कि आकाश कुमार ने ट्रैफिक ड्यूटी छोड़कर एक धार्मिक विवाद में कोतवाली पहुंचकर एक पक्ष का समर्थन किया, जिससे विभाग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हुए। स्थानीय लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया।
एसएसपी का स्पष्ट संदेश : “कठोरतम कार्रवाई होगी”
एसएसपी मीणा ने सख्त शब्दों में कहा, “पुलिस सेवा में कार्यरत प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ करना अनिवार्य है। पक्षपात, लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी।”
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी इस तरह के कृत्य में लिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे उसका पद कुछ भी हो।
जनता का विश्वास सर्वोपरि
एसएसपी ने कहा कि विभाग की गरिमा बनाए रखना और जनता का विश्वास जीतना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने आचरण में पारदर्शिता, जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का परिचय दें।