
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। भारत ने इस बार बेहद सख्त रुख अपनाया है, जबकि पाकिस्तान की ओर से हमेशा की तरह बयानबाज़ी और धमकियों का सिलसिला शुरू हो गया है। यहां तक कि कई पाकिस्तानी विश्लेषक परमाणु युद्ध की बात तक करने लगे हैं।
हालांकि भारत सरकार की ओर से अब तक कोई स्पष्ट रणनीति सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए तीखे संदेशों से पाकिस्तान में हलचल मच गई है। कई पाकिस्तानी शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
इस बीच, जब एआई से पूछा गया कि क्या पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हो सकता है, तो ChatGPT और चीन के एआई DeepSeek दोनों ने संतुलित लेकिन गंभीर उत्तर दिए।
क्या कहते हैं एआई मॉडल्स?
ChatGPT का मानना है कि हालात गंभीर हैं, लेकिन फिलहाल पूर्ण युद्ध की आशंका कम है। उसका कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पहले भी कई बार तनाव पैदा हुए हैं, लेकिन अंततः कूटनीतिक समाधान को प्राथमिकता दी गई है—अंतरराष्ट्रीय दबाव की भूमिका इसमें अहम रही है।
वहीं DeepSeek का विश्लेषण है कि हालात बेहद नाजुक हैं, खासकर सीमावर्ती इलाकों में सैन्य तनाव और जवाबी कार्रवाई की संभावना बनी हुई है। DeepSeek का यह भी कहना है कि भारत इस समय पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग करने और आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने की रणनीति पर काम कर रहा है।
अगर युद्ध हुआ तो क्या होगा?
जब यह सवाल पूछा गया कि यदि युद्ध होता है तो कौन जीतेगा, तो ChatGPT ने साफ कहा कि सिर्फ सैन्य ताकत से युद्ध का परिणाम तय नहीं होता। भारत की सैन्य शक्ति पाकिस्तान से कहीं अधिक है, लेकिन युद्ध में जान-माल की भारी क्षति होती है, और इसका असर दोनों देशों की आने वाली पीढ़ियों पर पड़ता है।
DeepSeek ने भी कहा कि पारंपरिक युद्ध में भारत की जीत संभव है, लेकिन यदि संघर्ष परमाणु युद्ध तक पहुंचता है, तो तबाही तय है। ऐसे में किसी पक्ष को ‘विजेता’ नहीं कहा जा सकता।