कालाढूंगी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा : तीन बाइकों की टक्कर में दो की मौत, दो घायल

हल्द्वानी (नैनीताल): नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के चकलुवा-हल्द्वानी मार्ग पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा चकलुवा स्थित वन विकास निगम के पास हुआ, जहां तीन बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइकों में आग लग गई। हादसे में दो लोगों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक बुरी तरह झुलस गए। घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बाइकों की टक्कर के बाद निकली चिंगारी से पेट्रोल गिरा और आग लग गई, जिससे यह हादसा और भयावह हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में बाइकें आग की लपटों में घिर गईं। सड़क पर मौजूद लोग घटना से दहशत में आ गए और कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग