महोबा। नवागंतुक जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने महोबा के महिला जिला चिकित्सालय महोबा का औचक निरीक्षण किया है। गंदगी और गर्मी के मौसम में A C बन्द पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की। स्टाफ रजिस्टर चेक किया तथा निर्देश देते हुए कहा कि सभी समय से ड्यूटी में उपस्थित रहे।
उन्होंने लमरीजों से अस्पताल में मिलने वाले ईलाज के बारे में भी जानकारी ली। निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बंद A C तत्काल सही करवाने की निर्देश दिए उन्होंने ओपीडी, लेबर रूम, पोस्ट डिलेवरी वार्ड स्टरलाइजेशन कक्ष एसोप्टिक लेबर रूम, मिनी स्किल लैब आदि वार्ड आदि का गहनता से निरीक्षण कर तय समय में दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए।।










