
- स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों पर मारा छापा
- लहरपुर के दो अस्पतालों को नोटिस जारी
- कई संचालक अस्पताल बन्द कर भागे
सीतापुर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर दो अस्पतालों को नोटिस दिया है। छापे की सूचना पर कई अस्पताल संचालक दुकानों का शटर गिराकर निकल लिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अरविंद बाजपेयी, डॉ. प्रणव व उनकी टीम ने शुक्रवार को केसरीगंज-हरगांव मार्ग स्थित जनता हॉस्पिटल व श्री खाटू श्याम हॉस्पिटल पर छापा मारा।
श्री खाटू श्याम हॉस्पिटल में कोई भी रजिस्ट्रेशन, बायो मेडिकल वेस्ट, फायर सिस्टम सहित जरूरी कागज नहीं मिले। जनता हॉस्पिटल में भी रजिस्ट्रेशन, फायर सिस्टम, बायोमेडिकल वेस्ट व उचित प्रपत्र नहीं पाए गए।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों अस्पताल संचालकों को नोटिस देते हुए 28 अप्रैल तक कागज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उधर, छापे की भनक लगते ही कई अस्पताल संचालक शटर गिराकर भाग गए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद वाजपेयी ने बताया कि दो अस्पतालों की जांच में कोई जरूरी कागज उपलब्ध नहीं मिले। जनता हॉस्पिटल में छह मरीज भी भर्ती मिले।