
- विभाग वित्तीय वर्ष 25-26 के लिए कार्य योजनाएं बनाकर शासन को प्रेषित
- कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों ने की प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक
- समय पर शासन को भेजा जायेगा योजनाओं का प्रारूप-जिलाधिकारी
सीतापुर। कलेक्ट्रेट सभागार में आज वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना के प्रेषण के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू एवं सांसद धौरहरा आनंद भदौरिया ने की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सभी विभाग वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपनी कार्य योजनाएं समयबद्ध रूप से तैयार कर शासन को प्रेषित करें, जिससे योजनाओं की स्वीकृति एवं क्रियान्वयन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
जनप्रतिनिधियों द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सफल हो सकती हैं, जब वह समय पर लागू की जाएं और उनके क्रियान्वयन में पारदर्शिता व जवाबदेही हो।
उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि सभी योजनाएं जमीनी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाएं और उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। साथ ही जो भी प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों ने दिये हैं, उनको कार्ययोजना में शामिल किया जाये। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि गर्मी को देखते हुये गौवंशों की देखभाल हेतु सभी गौशालाओं का निरीक्षण अवश्य करा लें।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि योजनाओं के प्रारूप तैयार कर संबंधित विभागों से अनुमोदन के उपरांत उन्हें निर्धारित समय-सीमा में शासन को भेजा जाएगा। बैठक के अंत में सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे आपसी समन्वय से कार्य करते हुए कार्य योजनाओं का शीघ्र प्रेषण सुनिश्चित करें।
बैठक में विधायक सेवता ज्ञान तिवारी, विधायक मिश्रित रामकृष्ण भार्गव, विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, विधायक सिधौली मनीष रावत, विधायक महमूदाबाद आशा मौर्य, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल सहित जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी ने भाग लिया।